कानपुर की तानया की चाल से परास्त हुई गोरखपुर की दीपांजलि

 

दून इंटरनेशनल स्कूल में सीनियर यूपी स्टेट सीनियर वुमेन चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ

कानपुर। ‘दून इंटरनेशनल स्कूल’ एवं कानपुर चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सीनियर यूपी स्टेट सीनियर वूमेन चेस चैंपियनशिप प्रारंभ हुई। कुल 6 राउंड तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में गुरुवार को दो राउंड का खेल हुआ, जिसमें प्रथम राउंड में प्रथम बोर्ड पर टॉप सीडेड बलिया की रिया मिश्रा ने स्कॉच गेम ओपनिंग से कानपुर की आसना अरोड़ा पर शुरू से दबाव बनाया व उनका नाइट ट्रेप कर लिया और 14 चाल में मैच जीत लिया। वही दूसरे बोर्ड पर सेकेंड सीडेड अयोध्या की सपना ज्योति ने कानपुर की ही अवनी सिंह को 32 चालों में पराजित कर दिया। तीसरे बोर्ड पर प्रतियोगिता की तीसरी सीडेड कानपुर की तानया वर्मा ने ई4 से प्रारंभ किया और गोरखपुर की दीपांजलि आर्या ने ‘सिसिलियन नेशडोल’ से रिप्लाई किया परंतु तानया ने 20वीं चाल में ‘नाइट’ कवर 27वी बाजी में गेम जीत लिया। टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अनुप्रिया यादव 7 वर्ष जो कि बोर्ड नंबर 10 पर काले मोहरों के साथ खेल रही थी उन्होंने मुस्कान तलरेजा को 15वीं चाल में हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में कुल 48 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कानपुर शहर से 30 व उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से 19 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बलविंदर सिंह (चीफ को-ऑर्डिनेटर सीबीएसई स्कूल) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूल के प्रबंधक अमरजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या डा० कृष्णा चौहान ने सभी खिलाड़ियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलविंदर सिंह (चीफ कोऑर्डिनेटर सीबीएससी) ने घोषणा की इस वर्ष 2023-2024 में कक्षा 5 तक (केएसएस) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसका प्रारंभ अगस्त /सितंबर माह में “दून इंटरनेशनल स्कूल” रतनलाल नगर में होगा।इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर सत्येंद्र सिंह है, जबकि सहायक कुसुम शर्मा, रुपा शुक्ला, विकास निषाद एवं राजेश शर्मा हैं। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक विनीत गुप्ता और नासिर खान मौजूद थे।

तस्वीरों में देखिए प्रतियोगिता की झलक…

चेस बोर्ड पर भी आजमाए हाथ।

 

प्लेयर्स की हौसलाअफजाई भी की।

 

कानपुर की तानया ने भी दिखाया अपना कौशल।

 

नन्हीं प्लेयर बनी आकर्षण का केंद्र।

 

Leave a Comment