पावरलिफ्टिंग का पहला दिनः सिद्धांत, आकाश, अभय और रितिक ने जीता स्वर्ण

  • कानपुर पावरलिफ्टिंग और ओपन बैंच प्रेस चैंपियनशिप का छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी में शुभारंभ 

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी में 2 दिनों तक चलने वाली जिला पावरलिफ्टिंग एवं बेंच पर चैंपियनशिप के पहले दिन बालक वर्ग के 53 किलोभार वर्ग में सिद्धांत गुप्ता ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, संदर्भ मिश्रा ने रजत पदक और सिद्धार्थ दीक्षित ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 59 किलो भार वर्ग में आकाश कुमार गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता तो आर्यन सिंह ने रजत पदक और आयुष पाल ने कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर वर्ग 53 किलो भार वर्ग में अभय दिवाकर स्वर्ण पदक, प्रभजोत सिंह रजत पदक और सुमित कुमार कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। 59 किलो भार वर्ग रितिक जायसवाल ने स्वर्ण पदक, आयुष वर्मा ने रजत पदक व चंद्रभान ने कांस्य पदक अपने नाम किया। सीनियर वर्ग 53 किलो भार आकाश कुमार गुप्ता ने स्वर्ण पदक, देव वर्मा ने रजत पदक और सिद्धांत गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप में शहर के विभिन्न स्कूलों एवं जिम के लगभग 400 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप के परिणाम के आधार पर कानपुर पावरलिफ्टिंग टीम का चयन किया जाएगा।

चैंपियनशिप का उद्घाटन छत्रपति साहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, रजिस्ट्रार अनिल यादव, एमडी गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल आरती कटियार, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित, क्रीड़ा सचिव सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी आशीष कटियार, शैलेन्द्र द्विवेदी, नीतू कटियार, उमेश शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर के. एस. चौहान, राहुल शुक्ला (सचिव उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन). राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, नीरज कुमार, अनिल कुशवाहा, अमित बाजपेई, सातिके अवस्थी, प्रकाश बाजपेई, अभ्युदय शुक्ला, मोहित वर्मा, वैभव गौर, हर्षित, अभिलेख सिन्हा, आयोजन सचिव सौरभ गौर आदि उपस्थित रहे। सौरभ गौर सचिव कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

 

Leave a Comment