- मेजर ध्यानचंद की स्मृति में श्रद्धांजलि, 160 छात्रों ने निकाली साइकिल रैली
कानपुर, 29 अगस्त।
राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में पुष्पांजली कार्यक्रम एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रिय इंटर कॉलेज, किदवई नगर में सम्पन्न हुआ।

पुष्पांजली अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान उ.प्र. साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव आर.के. गुप्ता, किदवई नगर पार्षद अवधेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य रामपाल साहू, शिक्षकगण एवं साइक्लिंग के अधिकारियों ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
शानदार रही 5 किमी की साइकिल रैली
श्रद्धांजलि के उपरांत राष्ट्रिय इंटर कॉलेज गेट से 5 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली निकाली गई। रैली को किदवई नगर पार्षद श्री अवधेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में लगभग 160 छात्रों, खिलाड़ियों, शिक्षकों और अधिकारियों ने भाग लिया। पूरे मार्ग में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था और रैली का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।

सराहना और धन्यवाद
इस अवसर पर आर.के. गुप्ता ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं साइक्लिंग टीम के अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन खिलाड़ियों और प्रतिभागियों की सराहना के साथ हुआ।