- RLB पब्लिक स्कूल, केशवपुरम में ख़ास सांस्कृतिक कार्य एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कानपुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर RLB पब्लिक स्कूल, केशवपुरम में ख़ास सांस्कृतिक कार्य एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक जूही श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य अभिषेक भट्ट ने सभी विशेष अतिथियों : सुशील मिश्रा, प्रदीप सालवान, भावना श्रीवास्तव , नीरज शर्मा एवं अन्य का स्वागत किया। छोटे छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबके मन में देश भक्ति का जज़्बा भरा और मन को मोह लिया। वहीं वामासूत्र शैक्षिक एवं कल्याण संस्था के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य एवं अभिभावकों को निर्देशन का कार्य किया। वक्ता भावना श्रीवास्तव, संस्था के सचिव वरुण प्रताप सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य वक्ता व मोटिवेशनल काउंसलर सुशील मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता पर अपने विचार रखे एवं अभिभावकों को और बच्चों को सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया। विद्यालय की उप प्राचार्या अपूर्वा परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सोनल दिवाकर, श्रेया चौहान, रुचिका आदि उपस्थित रहे।