CSJMU की कराटे टीम उत्तर प्रदेश राज्य कराटे प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

 

कानपुर, 19 अप्रैल। 20 अप्रैल को स्थानीय चौक स्टेडियम लखनऊ में कराटे एसोसिएशन का उत्तर प्रदेश की तरफ से राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी जीतेंगे वह आगामी 9 से 13 मई तक देहरादून में होने वाली ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कानपुर जिले की टीम में छत्रपति शाहूजी महाराज के सीनियर खिलाड़ी कैडेट एवं जूनियर खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं जिसमें टीम काता में पूजा, अनुराधा, रसिका तथा इंडिविजुअल काता में मानसी मौर्य तथा इंडिविजुअल काता में आर्यन राज वर्मा, प्लस 84 वर्ग में विशी विजय कुमार, इंडिविजुअल कुमिते में पवन राज एवं जयंत तथा बालिका वर्ग में कैडेट में 14 से 15 में श्रेया तथा यशी और इंडिविजुअल पूजा भारती अर्पिता चायनित हुई। टीम प्रशिक्षक विजय कुमार के अंङर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। टीम शुक्रवार रात लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी।

खेल सचिव डॉ. आशीष कटियार तथा विभाग अध्यक्ष डॉक्टर श्रवण कुमार, नवनियुक्त खेल सचिव डॉ प्रभाकर तथा निमिषा मैडम और अन्य प्रशिक्षक गोविंदा, मोहित, राहुल, अश्विन, सौरभ तिवारी, शोभित, सोनाली, आशी, तेजिंदर आदिवासी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट किया।

Leave a Comment