CSJMU की इप्शिता विक्रम ने जीता महिला बॉक्सिंग का गोल्ड, शिवानी और निशा को सिल्वर

 

  • सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता: सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी की महिलाओं ने दिखाया दम

Kanpur 17 November: 14 से 17 नवंबर तक बुलंदशहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। 17 नवंबर को हुए फाइनल मुकाबलों में सी.एस.जे.एम. की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते।

शिवानी पाल ने 45-48 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, निशा परिहार ने 52-54 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इप्शिता विक्रम ने 81+ किग्रा वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वी को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर गोल्ड मेडल जीता। इसके अतिरिक्त, आस्था वर्मा और नेहा पाल क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतने में सफल रहीं, लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाईं। इससे पूर्व 16 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबलों में 45-48 किग्रा भार वर्ग में शिवानी पाल ने आंचल सिंह को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि 52-54 किग्रा भार वर्ग में निशा परिहार ने कुमारी मीनू को 5-0 से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।81+ किग्रा भार वर्ग में इप्शिता विक्रम को कानपुर की खिलाड़ी के वॉकओवर से फाइनल में प्रवेश मिला।

बधाई और सम्मान

सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी के कुलपति, क्रीड़ा सचिव और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष ने कोच नरेन्द्र और अथक पटेल के नेतृत्व में पूरी टीम को बधाई दी। इन उपलब्धियों के लिए सभी महिला मुक्केबाजों को शुभकामनाएं दी गईं।

 

Leave a Comment