CSJMU ने फुटबॉल ट्रॉफी के साथ जीता 51 हजार का पुरस्कार

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • फाइनल में वाराणसी को 3-2 से हराकर आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय (सीएसजेएमयू) की फुटबॉल टीम ने शनिवार को सूबेदार एवं लाल साहब स्मारक फुटबॉल आमंत्रण प्रतियोगिता में वाराणसी को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। ट्रॉफी के साथ ही टीम ने 51000 रुपए का कैश पुरस्कार भी जीता। इससे पहले सीएसजेएमयू टीम ने अपना पहला मैच हैदरगढ़ से 4-0 से जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसने प्रयागराज स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से शिकस्त दी। तीसरा मैच जो की सेमीफाइनल मैच था उसमे सीएसजेएमयू ने लालगंज को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में वाराणसी की टीम भी सीएसजेएमयू का सामना नहीं कर सकी। 

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में प्रथम सिंह को तो सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए ऋषभ विश्वकर्मा को पुरस्कृत किया गया। जीत पर यूनिवर्सिटी के खेल सचिव आशीष कटियार ने टीम के साथ ही कोच गोविंदा कुमार को भी बधाई दी है। 

Leave a Comment