योग दिवस से पूर्व ऑनलाइन शपथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा CSJMU 

 

  • यूनीवर्सिटी द्वारा स्टाफ, छात्रों और उनके परिजनों के साथ ही अन्य लोगों को भी ऑनलाइन शपथ के लिए किया जा रहा प्रेरित, 7 दिन में 17 लाख शपथ का है लक्ष्य

कानपुर, 13 जून। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविधालय (सीएसजेएमयू) ने ऑनलाइन शपथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए यूनीवर्सिटी प्रशासन द्वारा स्टाफ और छात्रों और उनके परिजनों के साथ ही अन्य लोगों को भी ऑनलाइन शपथ के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी द्वारा 7 दिन में लगभग 17 लाख शपथ का लक्ष्य रखा गया हैं। 12 जून से 18 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत 13 जून की सुबह 9:44 बजे तक कुल 3,74,083 शपथ सबमिट की जा चुकी थीं। 

यूनिवर्सिटी के ग्रुप में कहा गया है कि यदि आपने अभी तक ऑनलाइन शपथ के विश्व रिकॉर्ड बनाने में प्रतिभाग नहीं किया है तो अतिशीघ्र दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन शपथ submit कर विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बनें। साथ ही साथ अपने परिवार/ मित्रों / प्रतिष्ठान के स्टाफ से भी ऑनलाइन शपथ भरवाकर उन्हें इस विश्व रिकॉर्ड का अंग बनाएं। यह पोर्टल 18 जून तक खुला रहेगा। 

इस लिंक पर जाकर आप भी बन सकते हैं ऑनलाइन शपथ के भागीदार 👇

Yoga pledge- https://rajbhawanyogapledge.in/ .

Leave a Comment