- स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश प्राप्त छात्रा मानसी शर्मा ने 48-50 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का परचम लहराया
कानपुर। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ मे सीनियर स्टेट बॉक्सिंग (महिला) भार वर्ग 48-50 किग्रा में छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश प्राप्त छात्रा मानसी शर्मा ने अद्भुत, अविस्मर्णीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर कानपुर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। मानसी ने पहले बाउट में मुरादाबाद की कनिका चौधरी, दूसरे राउंड में गोरखपुर से रितु को, तीसरी बाउट में बलिया की किर्ति को और चौथी बाउट में मेरठ की काजल रानी को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं शारीरिक शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक ने छात्रा मानसी शर्मा को देश की बेटी कहकर संबोधित करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि कानपुर विश्वविद्यालय बेटी को आगे खेलने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त खेलो को बढ़ावा दिए जाने हेतु स्पोर्ट्स कोटा से विश्वविद्यालय मे सभी पाठयक्रमों मे प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियो को निशुल्क प्रवेश, फ्री हॉस्टल एवं डाइट जैसी अन्य सुविधाएं खेल नीति के तहत प्रदान की जाएंगी। इसके साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलो में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। खेल सचिव डॉ आशीष कुमार कटियार ने इस बड़ी उपलब्धता पर सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।