सीएसजेएमयू फेंसिंग चैंपियनशिप 2025-26 : आदर्श, खुशी, गीति‍का और तृषा ने जीते स्वर्ण

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • श्यामनगर स्थित एथलीट्स फोर्ज ट्रेनिंग सेंटर में हुआ आयोजन

 

कानपुर, 19 सितंबर।

सीएसजेएम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतर-महाविद्यालयीय फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को The Athlete’s Forge Training Center, श्यामनगर में हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के 13 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

पुरुष वर्ग में आदर्श और प्रांजल चमके
सैबर (Sabre) वर्ग में आदर्श सिंह ने स्वर्ण, विपिन सिंह ने रजत और प्रांजल पांडेय ने कांस्य पदक जीता। वहीं फॉयल (Foil) वर्ग में प्रांजल पांडेय ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

महिला वर्ग में खुशी, गीति‍का और तृषा का जलवा
सैबर (Sabre) में खुशी शुक्ला ने स्वर्ण, काजोल वर्मा ने रजत और गीति‍का राणा ने कांस्य पदक जीता। ईपी (Epee) में गीति‍का राणा स्वर्ण, तृषा तिवारी रजत और ज्योति व ऋषिका ने कांस्य पदक जीता। फॉयल (Foil) वर्ग में तृषा तिवारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रभाकर पांडेय, डॉ. सौरभ तिवारी, महेश चंद्र झा और नीलेश मौर्य ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। चयनित खिलाड़ी अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में सीएसजेएमयू का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Comment