कानपुर। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय परिसर की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। कैंपस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उसे महिला और पुरुष दोनों वर्गों की टीम चैंपियनशिप हासिल हुई। वहीं एकल महिला वर्ग में मांडवी सोमवंशी (बद्री विशाल फर्रुखाबाद) और एकल पुरुष वर्ग में दीपक कुमार (बाबु जय शंकर उन्नाव) विजेता रहे।
महिला वर्ग के 800 मी० में सुधा निषाद vssd कानपुर प्रथम रहीं, जबकि 200 मी० में मांडवी सोमवंशी बद्री विशाल फर्रुखाबाद ने प्रथम स्थान हासिल किया। 4*100 रिले टीम का खिताब csjmu परिसर ने जीता तो लॉन्ग जम्प csjmu परिसर की पिंकी गुप्ता, हाई जम्प में vssd कानपुर की कीर्ति यादव, 20 km वाक रेस में बाबु जय शंकर उन्नाव की मिलन देवी, 10000 मी० में ठ० बलदेव सिंह कन्नौज की रजनी, हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो में csjmu परिसर की सानिया दानिश, ट्रिपल जम्प में csjmu परिसर की निशु और 400 मी० हर्डल में बीना यादव d n pg फतेहगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग के 10000 मी० में साहिल k k p g इटावा प्रथम रहे, जबकि 20 km वाक रेस में विशाल बाथम श्री कोमिल सिंह कन्नौज विजेता बने। 800 मी० में निखिल सिंह बाबु जय शंकर उन्नाव, हैमर थ्रो में मो० मोनीश csjmu परिसर, ट्रिपल जम्प में नितीश सिंह csjmu परिसर, 400 मी० हर्डल में अभिषेक निगम csjmu परिसर प्रथम पर रहे। डिस्कस थ्रो में श्री कान्त csjmu परिसर, 200 मी० में अमित राजपूत d n pg फतेहगढ़, 4*100 रिले टीम बाबु जय शंकर उन्नाव प्रथम रहे।
अंतिम दिन के मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण नीरज कुमार सिंह, डॉ0 विनोद कुमार वर्मा विभागाध्यक्ष, डॉ श्रवण कुमार सिंह यादव, क्रीडा सचिव डॉ0 आशीष कुमार कटियार एवं निमिषा सिंह कुशवाहा एवं अन्य की उपस्थित में विजेताओ को पदक वितरण किया गया।