क्रेजी रेंजर्स, ब्लू वारियर्स और कलावती सुपर किंग्स ने जीत का परचम लहराया

 

 

 

 

  • KCA संडे लीग-8 में खेले गए तीन मुकाबलों में रोमांचक जीत
  • कलावती सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर में 2 रनों से हासिल की थ्रिलिंग जीत

 

कानपुर, 30 नवम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग (Sunday League-8) के तहत आज खेले गए तीन लीग मैचों में केजी रेंजर्स, ब्लू वारियर्स एवं कलावती सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

मैच-1 : क्रेजी रेंजर्स बनाम डैम चाजर्स

मैदान: कानपुर साउथ-A

पहले खेलते हुए डैम चाजर्स की टीम 24.3 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रमोद पाटिल 32, जहीरूद्दीन 29 और विशाल पाटिल 20 रन ने योगदान दिया। क्रेजी रेंजर्स की ओर से देवेन्द्र सिंह ने 21 रन पर 3 विकेट, जबकि चारू सोनकर ने 2 और भरत पांडे ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रेजी रेंजर्स ने 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 138 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। आयुष पाठक ने 59, आयुष सोनकर ने 36 रन बनाए।

परिणाम : क्रेजी रेंजर्स 8 विकेट से विजयी।

मैच-2 : ब्लू वारियर्स बनाम राइजिंग कानपुर वारियर्स

मैदान: सप्रू

राइजिंग कानपुर वारियर्स ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। संजय यादव 29, करमेन्द्र पांडे 18 और अंकुश बौहाग 61 ने प्रमुख पारी खेली। ब्लू वारियर्स की ओर से राम सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में ब्लू वारियर्स ने 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनिंदर सिंह ने 117 नाबाद की शानदार सेंचुरी लगाई, जबकि यश अरोरा ने 51 नाबाद बनाए।

परिणाम : ब्लू वारियर्स 8 विकेट से विजयी।

मैच-3 : कलावती सुपर किंग्स बनाम मेटाडोर फोम एकादश

मैदान: PAC मैदान

पहले बल्लेबाजी करते हुए कलावती सुपर किंग्स ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 259 रन बनाए। अंकुल चौधरी 66, गुरगील सिंह 63, राहुल सिंह 37 और शिवग 54 नाबाद उल्लेखनीय रहे। जवाब में मेटाडोर फोम एकादश ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में टीम 9 विकेट पर 257 रन ही बना पाई। सौरभ सिंह 80, अविरल रावत 39 और ब्रजेश शर्मा 31 ने संघर्ष किया, पर जीत से चूक गए।

परिणाम : कलावती सुपर किंग्स 2 रनों से विजय।

Leave a Comment