2 रनों की जीत के साथ क्रेजी रेंजर्स बना विजेता

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • प्रथम आजाद कुमार जैन TSH चैलेंजर ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में मयूर मिरेकल्स को दी मात
  • शौर्य सिंह ने किया आलराउंड प्रदर्शन, 52 रन बनाने के साथ झटके 2 विकेट

कानपुर, 28 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (Kanpur cricket association) द्वारा आयोजित प्रथम आजाद कुमार जैन TSH चैलेंजर ट्रॉफी (Challenger trophy) के खिताबी मुकाबले में शुक्रवार को बीसीए मैदान गंगा बैराज (ganga bairaj) पर क्रेजी रेंजर्स ने मयूर मिरेकल्स को रोमांचक अंदाज में 2 रनों से हराकर फाइनल (final) में विजेता (winner) बनने का गौरव प्राप्त किया।

क्रेजी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। शौर्य सिंह ने 52, अभिषेक यादव ने 37 एवं रौनक सिंह ने नाबाद 26 रन बनाए। अरिजित दुबे ने 19 रन पर 3 और कुनाल निषाद ने 33 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में मयूर मिरेकल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन ही बना सकी और मात्र 2 रन से हार गई। धनंजय यादव ने 75 एवं शुभम चौधरी ने 29 रनों का योगदान दिया। शौर्य सिंह ने 27 पर 2, सौरभ त्रिपाठी ने 36 पर 2 और शिवम शर्मा ने 37 रन पर 2 विकेट चटकाए। शौर्य सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के उपरांत मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन डॉ संजय कपूर का स्वागत केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह एवं अमोल जैन ने किया। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बेस्ट बैटर का अवार्ड धनंजय यादव को, बेस्ट बॉलर दिव्य प्रकाश एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार शौर्य सिंह को प्रदान किया गया। अतिथियों का धन्यवाद केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने किया एवं संचालन दिनेश कटियार ने किया। समारोह में अरविंद सिंह, सौरभ गुप्ता, पीएस नेगी, महेश पाल, मनीष मालवीय, भूपेंद्र सिंह, रिंकू सेठी, अंकित अग्रवाल एवं मनीष मेहरोत्रा उपस्थित रहे।

Leave a Comment