खो खो के प्रति बढ़ रहा क्रेज

 

  • कानपुर जिला खो खो संघ के तत्वाधान में चल रहे खो खो कैंप में बच्चो की संख्या बढ़ी

कानपुर, 24 मई। हरसहाय विद्यालय पी रोड में चल रहे निशुल्क खो खो कैंप में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। शुक्रवार को कैंप में कई नए बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कैंप में रनिंग की स्किल 32 बच्चो को बताई गई और नए बच्चो को खो करना और कवरिंग करना भी बताया गया है। कोच रोहित और दीपक के प्रयास से कानपुर के बच्चे भी यूपी टीम से खेलने के लिए उत्साहित हैं। बच्चों में खेल के प्रति यही झुकाव लाने के लिए कैंप की शुरूआत की गई थी। शुरुआत में  जहां कैंप में सिर्फ 12 बच्चे थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 32 तक पहुंच गई है। 

Leave a Comment