सीपीएल 2.0ः रेहान की पारी से काशी लायंस का शानदार आगाज

 

  • पूल बी के मैच में देवरिया धनेश्वरी को दी मात, रेहान आलम ने बनाए शानदार 85 रन

कानपुर, 4 मई। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में शनिवार को आठवां मैच काशी लायंस वर्सेस देवरिया धनेश्वरी के बीच खेला गया। इस मैच में काशी लायंस ने रेहान आलम के शानदार 85 रनों की मदद से जीत से आगाज किया।

पूल B के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया धनेश्वरी की टीम ने 154 रनो का स्कोर बनाया। देवरिया धनेश्वरी की तरफ से अफरोज अंसारी ने 61 बॉल में 37 रन बनाए और आयान रैनी ने 21 बाल पर 25 रनों का योगदान दिया। काशी लायंस की ओर से देवांग पाल व अब्बास अली ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी लायंस की टीम रेहान आलम के शानदार 85 रन व पवन मिश्रा के जुझारु पारी 22 रन के बदौलत 27.5 ओवरों मे लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रही। देवरिया धनेश्वरी के अमितेश मिश्रा को 2 विकेट मिले।

शानदार खेल का प्रदर्शन वह अपनी टीम को जीत दिलाने वाले रेहान आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार अमितेश मिश्रा को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में आशीष मल्होत्रा उपस्थिति रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रबंधक बी पी एम जी इंटर कॉलेज हनुमंत राय द्विवेदी भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अथिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनको प्रोत्साहित किया। यह जानकारी CPL कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment