दीपांशु गुप्ता के हरफनमौला प्रदर्शन से काउंटी क्लब सेमीफाइनल में

 

  • सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता

 

Kanpur 9 December: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन (केसीए) से संबद्ध और स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में काउंटी क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी मैदान, किदवई नगर, कानपुर पर खेले गए इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में काउंटी क्लब ने दीपांशु गुप्ता के हरफनमौला प्रदर्शन और टीम के अन्य खिलाड़ियों के योगदान से सदर्न क्लब को 120 रनों के बड़े अंतर से हराया।

काउंटी क्लब का दमदार प्रदर्शन

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

काउंटी क्लब: 6 विकेट पर 229 रन (35 ओवर)

  • दीपांशु गुप्ता: 44 रन और 12 रन देकर 2 विकेट
  • अब्दुल रहमान: 33 रन
  • रिषभ उत्तम: 31 रन
  • विश्वास त्रिपाठी: 28 रन
  • वंशुल सिंह: नाबाद 56 रन

गेंदबाजी:

  • कृष्णा बाली: 29 रन पर 2 विकेट
  • अमरजीत सिंह: 20 रन पर 1 विकेट

सदर्न क्लब: 109 रन (25.4 ओवर)

  • राजवीर मल्होत्रा: 26 रन
  • कृष्णा बाली: 23 रन

गेंदबाजी:

  • शरद मिश्रा: 8 रन देकर 4 विकेट
  • दीपांशु गुप्ता: 12 रन देकर 2 विकेट
  • प्रियांशु पाल: 37 रन देकर 2 विकेट

मैच का नतीजा और प्लेयर ऑफ द मैच

काउंटी क्लब ने यह मुकाबला 120 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दीपांशु गुप्ता को दिया गया।

अगले मुकाबले के लिए तैयार

काउंटी क्लब की जीत में दीपांशु गुप्ता, वंशुल सिंह और शरद मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। कप्तान ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी सेमीफाइनल में भी इसी लय को बनाए रखने की उम्मीद जताई।

 

Leave a Comment