- तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले
कानपुर। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही कॉस्को कानपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में पूरे कानपुर के सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड के विद्यालय और अकादमी के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के इवेंट्स बालक – बालिका वर्ग अंडर 13, 15, 17, 19 व पुरुष/महिला सिंगल्स व डबल्स का आयोजन किया रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी वर्गों में 350 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
अंडर 13 बालक वर्ग
शौर्य सिंह ने शुभम द्विवेदी को 30-21, ऋषि राज तिवारी ने पीयूष वाजपेई को 30-13, जगजीत अवस्थी ने प्रचित गुप्ता को 30-20, अरनव ओवराय ने युवराज सिंह यादव को 30-4, सानिध्य ने पार्थ को 30-19, नील ने कुशाग्र को 30-28 कार्तिक शुक्ल ने तनुष रेड्डी को 30-10, यश कुमार सिंह ने अविरल को 30-7, अनिरुद्ध गौर ने कुशाग्र त्रिपाठी को 30-10, ध्रुव ने नचिकेत को 30-23, शशांक ने आरुष दुआ को 30-11, प्रियांशु रंजन ने वातशल्य को 30-5, लव्यांश ने अरनव बघेल को 30-4, सौरभ मौर्य ने श्रेयांश को 30-23, देवांश श्रीवास्तव ने दक्ष को 30-18, आकर्ष बाजपेई ने आदर्श प्रताप को 30-19 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
अंडर 13 बालिका वर्ग
संपदा ने ओजश्वी को 30-10, पीहू ने अभिवंद्या गुप्ता को 30-19 से, आदत्री कृष्णा अंशी ने नील को 30-8, अर्जिता ने आन्या जैन को 30-12 से हराकर आगे बढे।
अंडर 15 बालक वर्ग
शार्दुल खत्री ने धनराज को 30-6 से, वेद हम ने अमन यादव को 30-5 से, देव भाटिया ने ज्योतिरादित्य दीक्षित को 30-6 से,आदित्य श्रीवास्तव ने जहान उप्पल को 30-29 से, अहान त्रिपाठी ने पुष्कर मल्होत्रा को 30-11 से, देवांश ने श्रेयश यादव को 30-7, अक्षत शुक्ला ने आयुष यादव को 30-28 से, प्रदोष सिंह ने उपलक्ष शर्मा को 30-22 से, दिव्यांशु सोनकर ने उराव मल्होत्रा को 30-6 से, कनिष्क पाल ने हर्ष शुक्ला को 30-24 से, निहाल ने प्रखर राज को 30-16 से, ओम सत्यार्थी ने युवराज सिंह को 30-20 से, यश तिवारी ने नैतिक सिंह को 30-12 से, वंश यादव ने हिमांशु यादव को 30-11 से, लावण्या अरोड़ा ने रोहक सेठी को 30- 24 से, ऋषि राज तिवारी ने शुभम शर्मा को 30-24 से, जगजीत ने रिशु यादव को 30-18 से, जगजीत अवस्थी ने अर्पित गुप्ता को 30-16 से, कृषक जैन ने साहिद को 30-10 से, आरुष ने रुद्र को 30-28 से, सामर्थ ने विहान को 30-22 से, कंदर्प खत्री ने शौर्य को 30-8 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
अंडर 15 बालिका वर्ग
महक गौतम ने मान्या अग्रवाल को 30-22, आरल द्विवेदी ने ऐश्वर्या शर्मा को 30-4 से, संयुक्ता रेड्डी ने तनिष्का पटेल को 30-4 से, श्रीयांशी रंजन ने इशिका सिंह को 30-9 से, आयुषी माथुर ने उत्प्रेक्षा को 30-28, संपदा ने आराध्या यादव को 30-18, सानविका गुप्ता को दीक्षा शुक्ला ने 30-15, मुजैना ने नित्या राजपूत 30-4, तनिष्का पटेल ने नियाशा 30-29 से हराकर अगले चक्र में जगह बनाई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ.ए.के.अग्रवाल, शशि शेखर (जॉइंट कमिश्नर जीएसटी), सुशील गुप्ता (वाइस चेयरमैन केडीबीए), महीप सक्सेना (वाइस प्रेसिडेंट केडीबीए), डी.पी.सिंह (सचिव केडीबीए) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मौके पर सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, रवि दीक्षित अंतरराष्ट्रीय अंपायर, कमलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी इरशाद अहमद, मैच कंट्रोलर नरेंद्र शाह, शेफाली आदि हैं।
Chor hai kdba k adhikari aur championship organizer fees jama karne k baad prize dene se bachne ke liye under 15 girls double tournament cancel kar kiya, complain par kaha event pe 4 teams nahi thi, jabki mauke par 6 teams present thi complain karne par sabko kaha koi tournament nahi hoga apni fees return le lijiye. I m very disappointed with KDBA behavior maine complain ki to mere bachcho ka badminton carrier khatam krne ki dhamki di