कामर्शियल क्रिकेट एकेडमी की रोमांचक जीत

 

 

 

  • प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में कानपुर साउथ एकेडमी को 5 विकेट से पराजित किया

 

कानपुर, 21 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में कामर्शियल क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर साउथ एकेडमी को 5 विकेट से पराजित किया।

मैच का संक्षिप्त विवरण

पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर साउथ एकेडमी ने सार्थक अग्रवाल (16) और अर्पित रे (नाबाद 87) की उम्दा पारियों की बदौलत 35 ओवरों में 7 विकेट पर 147 रन बनाए। गेंदबाजी में कामर्शियल क्रिकेट एकेडमी की ओर से फैज और कार्तिकेय ने 22-22 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामर्शियल क्रिकेट एकेडमी ने अनंत कुमार मिश्रा (46), कार्तिकेय (18) और दक्षेश सिंह (नाबाद 29) के योगदान से 31.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। कानपुर साउथ एकेडमी की ओर से आदित्य श्रीवास्तव ने 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

अनंत कुमार मिश्रा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Comment