- नारी सशक्तीकरण पर केंद्रित प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कानपुर, 15 अगस्त।
स्वाधीनता दिवस की 79वीं वर्षगाँठ के अवसर पर मर्सी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की 2009 बैच की भूतपूर्व छात्रा एवं आइ.आर.एस. अधिकारी सुश्री अनुभूति त्रिपाठी (डिप्टी डायरेक्टर, डायरेक्टरेट जनरल जी.एस.टी. इंटेलिजेंस) रहीं, जिन्होंने ध्वजारोहण कर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शुरुआत की।
नारी शक्ति को समर्पित मंच
कार्यक्रम नारी सशक्तीकरण विषय पर आधारित रहा, जिसमें ‘अंतरग्नि’, ‘अपराजिता’ और ‘कल्पना की उड़ान’ जैसी प्रभावशाली नृत्यनाटिकाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओजस्वी भाषण और समूह गान ने भी देशभक्ति के माहौल को और प्रगाढ़ किया।
विद्यार्थियों की शानदार भागीदारी
पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंतर्सदनीय मार्च पास्ट और NCC कैडेट्स की अनुशासित चाल ने एकता और देशप्रेम का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम में नारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या श्रीमती मरीना सिरिल ने विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति सदैव जागरूक और जिम्मेदार बने रहने का आह्वान किया।
समापन और सम्मान
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। दर्शकदीर्घा में उपस्थित अभिभावकों ने सभी प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।