सीआईएससीई यू.पी. रीजनल कराटे टूर्नामेंट : अंडर-14 बालिकाओं में आराध्या और आद्या रहीं अव्वल

 

 

  • उत्तर प्रदेश के 10 रीजन के 252 खिलाड़ियों की जोरदार टक्कर, पहली बार हुआ डिजिटल स्कोरिंग व लाइव स्ट्रीमिंग
  • कैंट स्थित वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल में हुआ टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ
  • बालिकाओं की विभिन्न वज़न श्रेणियों में शानदार मुकाबले, विजेताओं को मिला सम्मान

 

कानपुर, 04 अगस्त 2025
डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कैंट में सोमवार को सीआईएससीई यू.पी. रीजनल कराटे प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिकाओं की विभिन्न वज़न श्रेणियों में दमदार मुकाबले देखने को मिले।

प्रतियोगिता की शुरुआत अंडर-14 गर्ल्स कैटेगरी से हुई, जिसमें 24-26 किलोग्राम से लेकर 50+ किलोग्राम तक की श्रेणियों में खिलाड़ी मैदान में उतरीं। बालिकाओं ने शक्ति, आत्मबल और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बालिका वर्ग (अंडर-14) के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:

वज़न श्रेणी प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान

24–26 किग्रा आराध्या शार्या विनर रहीं

26–30 किग्रा में अवनि प्रथम स्थान पर रहीं

30–34 किग्रा में मुक्तिहिकाजा ने बाजी मारी

34–38 किग्रा में ख्याति गिरी विनर रहीं

38–42 किग्रा में अदिति विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रहीं

42–46 किग्रा में मानवी जैन अव्वल रहीं

46–50 किग्रा में वैष्णवी शर्मा प्रथम रहीं

50+ किग्रा में आद्या चौहान ने बाजी मारी

शानदार उद्घाटन और तकनीकी नवाचार:
कार्यक्रम का उद्घाटन एडीशनल डीसीपी क्राइम सुश्री अंजली विश्वकर्मा ने किया। विशेष अतिथि के रूप में साउथ ज़ोन कोऑर्डिनेटर फादर थॉमस व नॉर्थ ज़ोन कोऑर्डिनेटर श्रीमती वनिता मेहरोत्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कराटे ऑब्जर्वर श्री सुनील शुक्ल व अंतरराष्ट्रीय निर्णायक श्री विजय कुमार को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपनाया, यही आपको विशिष्ट बनाता है। आप सभी अपने आप में विजेता हैं और भविष्य में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगे।”

प्रतियोगिता में पहली बार डिजिटल स्कोरिंग सिस्टम और लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा दी गई, जिससे पूरे उत्तर प्रदेश के अभिभावकों ने अपने बच्चों के मैच ऑनलाइन देखे।

Leave a Comment