शीलिंग हाउस स्कूल में सी.आई.एस.सी.ई. रीजनल योगा चैम्पियनशिप संपन्न — मेरठ, गाजियाबाद और कानपुर के खिलाड़ियों का जलवा

 

 

 

 

  • प्रदेशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने योग के विविध आयामों में दिखाया सामर्थ्य, राष्ट्रीय स्तर के लिए हुए चयनित

 

कानपुर, 3 अगस्त 2025
शीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर में आयोजित दो दिवसीय सी.आई.एस.सी.ई. रीजनल योगा प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को हुआ। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में हुए मुकाबलों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आए खिलाड़ियों ने जबरदस्त लय, लचक और संतुलन का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग का मौका मिलेगा।

अंडर-14 में मेरठ और गाजियाबाद का जलवा

मनन दहिया (गाजियाबाद) ने रिदमिक योग में प्रथम स्थान पाया।

लकी पूनिया (मेरठ) ने आर्टिस्टिक योग में गोल्ड पर कब्जा जमाया।

अंश नैन (मेरठ) ने ग्रुप ट्रेडिशनल में पहला और रिदमिक में तीसरा स्थान पाकर दोहरी सफलता अर्जित की।

बालिकाओं में प्रतिष्ठा सिंह (कानपुर नॉर्थ) ने रिदमिक में पहला, जबकि आरना ओम सिंह (लखनऊ नॉर्थ) ने ग्रुप ट्रेडिशनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंडर-17 में कानपुर साउथ का दबदबा

सृजन झा (कानपुर साउथ) ने ग्रुप ट्रेडिशनल में प्रथम और रिदमिक में द्वितीय स्थान पाकर खुद को साबित किया।

कुशाग्र राजपूत (कानपुर साउथ) ने आर्टिस्टिक योग में पहला स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग में ईशान्वी रस्तोगी (कानपुर नॉर्थ) ने रिदमिक में गोल्ड, और सृष्टि सिंह (कानपुर नॉर्थ) ने आर्टिस्टिक योग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंडर-19 में उभरे नए सितारे — प्रियम, समर्थ और प्रज्ञा

अंडर-19 कैटेगरी में प्रियम मिश्रा, समर्थ जोशी और प्रज्ञा राज त्यागी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते और सभी की निगाहें अपनी ओर खींचीं। तीनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह

समापन समारोह में विद्यालय चेयरमैन श्री परवेज एफ. रूस्तमजी मुख्य अतिथि रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। विशेष अतिथियों में विपिन कुमार पठिक (सेक्रेटरी, U.P. योगा एसोसिएशन) एवं श्रवण अग्रवाल (साउंड हीलिंग एक्सपर्ट) को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक समूहगान और नृत्य से हुआ।

Leave a Comment