- प्रतियोगिता में 215 बच्चे अंडर 14, 17, 19 वर्गो में करेंगे प्रतिभाग
- प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कानपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक
कानपुर, 7 मई। सीआईएससीई ताइक्वांडो ट्रायल का शुभारंभ 8 और 9 मई को स्थानीय बिशप वेस्टकोट हाई स्कूल में होने जा रहा है। 8 मई को नॉर्थ जोन व 9 मई को साउथ जोन ताइक्वांडो ट्रायल प्रात: 7: 30 बजे से होगा। इस प्रतियोगिता में 215 बच्चे (U-14, 17, 19) वर्गो में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता को सयुक्त रूप से तीन विद्यालयों द्वारा होस्ट किया जा रहा है, जिसमे बिशप वेस्टकोट हाई स्कूल, डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, प्रयाग एकेडमी स्कूल कोयला नगर शामिल है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कानपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुखता से बिशप वेस्टकोट स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता लॉरेंस, डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस की प्रिंसिपल डॉक्टर निर्मला जोसेफ, प्रयाग एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल सूची केसरवानी एवं शारीरिक शिक्षा के प्रमुख विजय त्रिपाठी, सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, सोनाली बिष्ट, स्वाति एवं कानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, सहसचिव प्रयाग सिंह एवं सत्येंद्र यादव के साथ बैठक कर प्रतियोगिता को सफ़लता पूर्वक संपन्न कराने हेतु चर्चा हुई।