CISCE नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप 2025-26 का हुआ समापन, उत्तर प्रदेश ने जीते 16 पदक

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  •  केरल में संपन्न हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता

 

कानपुर, 31 अगस्त।

Mar Athanasius International School, कोथमंगलम (एर्नाकुलम, केरल) में आयोजित CISCE National Archery Championship 2025-26 का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के 14 राज्यों एवं क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया।

पदक वितरण समारोह

समापन अवसर पर बच्चों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। Tournament Director सैयद नदेम ने विजेताओं को मेडल पहनाए और उनके उत्साह को दोगुना किया।

उत्तर प्रदेश का शानदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक जीते

7 स्वर्ण पदक

4 रजत पदक

5 कांस्य पदक

कानपुर रहा अव्वल

उत्तर प्रदेश के पदक विजेताओं में:

कानपुर – 12 पदक

गाजीपुर – 3 पदक

लखनऊ – 1 पदक

इस प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश का मान बढ़ा और राज्य के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

कोच वैभव गौड़ का वक्तव्य

टीम के कोच एवं मैनेजर वैभव गौड़ ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

Leave a Comment