राष्ट्रीय खो खो दिवस पर चिंटल्स और कानपुर यूनिवर्सिटी का रहा दबदबा

 

केके गर्ल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय खो-खो सप्ताह का आयोजन 

कानपुर। खो-खो एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वाधान में केके गर्ल्स इंटर कॉलेज किदवई नगर में राष्ट्रीय खो-खो दिवस के उपलक्ष में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर राष्ट्रीय खो-खो सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिका वर्ग की 5 टीमें व बालक वर्ग की 9 टीमों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में चिंटल्स स्कूल विजेता हुई तथा कुमारी उद्यान बालिका इंटर कॉलेज उपविजेता हुई। वहीं, बालक वर्ग में कानपुर यूनिवर्सिटी विजेता व शिवाजी इंटर कॉलेज उपविजेता हुई। इसी दौरान कार्यक्रम में सेंट फ्रांसिस स्कूल, सुघर सिंह अकैडमी, केके इंटर कॉलेज, इंडो स्पोटिंग क्लब,स्वराज इंडिया आदि स्कूलों की टीमें उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम में खो खो एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह रैयत (अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी) ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने इस प्रोग्राम में प्रतिभाग किया तथा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। खो-खो एसोसिएशन के सचिव प्रदीप विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि ममता त्रिवेदी (प्रधानाचार्य केके इंटर कॉलेज) को पुष्पगुच्छ समर्पित कर स्वागत किया तथा खेल शिक्षिका मोनिका सिंह ने बैज लगाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने अपने अभिभाषण में खिलाड़ियों को खेल के साथ शारीरिक स्वास्थ्य और कौशल के बारे में प्रोत्साहित करते हुए खेलों में बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसी दौरान कार्यक्रम संचालक भूपेंद्र सचान (कोषाध्यक्ष, खो खो एसोसिएशन कानपुर नगर) ने स्वागत की कड़ी को आगे बढ़ाया। रेनू गौर का रक्षा चतुर्वेदी ने माल्यार्पण कर व मोमेंटो द्वारा स्वागत किया तथा धर्मेंद्र पाठक का प्रदीप विश्वकर्मा ने माल्यार्पण कर व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। स्वागत की कड़ी में कानपुर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विनय अवस्थी का अनूप त्रिवेदी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा कानपुर मास्टर एथलेटिक्स के कोषाध्यक्ष राजेश सिंह का भूपेंद्र ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित प्रियंका शुक्ला, फरीन, क्षमा सिंह, अतुल पटेल, मो अब्बास, मो अकील, सुरजभान सिंह, जमीर खान, निलोफर, अनूप त्रिवेदी, अंजू का खो-खो एसोसिएशन कानपुर नगर के सदस्य महेश प्रताप व अन्य सदस्यों ने क्रमश: माल्यार्पण करके स्वागत किया।

इसी कार्यक्रम में मोनिका सिंह के विगत वर्षो में खेलो में उत्कृष्ठ योगदान के लिए टैगोर अकादमी द्वारा क्रीड़ा वाचस्पति की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। खो खो एसोसिएशन कानपुर नगर द्वारा फरीन को उत्कृष्ठ सहयोग के लिए मोमेंटो द्वारा सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निकिता सिंह निलोफर,जमीर खान ,अश्वनी मिश्रा, राहुल सिंह, जगन्नाथ सिंह ,स्नेहा सिंह केके यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment