जिला सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया कौशल

 

 

  • वीएसएसडी कॉलेज में सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

Kanpur 10 November: कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज, बहुउद्देश्यीय हॉल, एमपीएड डिपार्टमेंट में सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 7 से 13 वर्ष आयु वर्ग के 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन वीएसएसडी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बिपिन चंद्र कौशिक और विपेंद परमार के कर-कमलों द्वारा किया गया।

प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन और पदक वितरण

प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज के निर्देशक डॉक्टर अंशु सिंह सेंगर और डॉक्टर अमिताभ बाजपेयी ने विजयी बच्चों को पदक पहनाकर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को अगले माह 7-8 दिसंबर 2024 को होने वाली राज्य कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

 

प्रतियोगिता के परिणाम – बालक एवं बालिका वर्ग

काता वर्ग में बालक विजेता

सर्वज्ञ गुप्ता, सहज शर्मा, रियाँ अहमद, अद्वित साहू, विवान, संकलन, ऋतिक शर्मा, अंश यादव, ऋत्विक सिंह, अभिनव ढींगरा, अविरल, फैज़ान, अथर्व, यश प्रजापति, हर्ष, प्रखर, आराध्य शर्मा, आशीष, और श्रेयांश ने पदक जीतकर राज्य प्रतियोगिता में चयन प्राप्त किया।

काता वर्ग में बालिका विजेता

ध्रुविका भाटिया, नव्या, आराध्या, मरियम, माहिरा, समृद्धि, मौक्तिका, सन्वी, काव्या, हिमन्या, यशी, आध्या, शिवांगी, दिव्यानशी, श्रुति, हार्षिता, तमन्ना, और प्रगति ने भी पदक जीतकर सफलता प्राप्त की।

सम्मान समारोह एवं धन्यवाद ज्ञापन

इस अवसर पर जगदीश नारायण, ऋषिकेश, सुनील, राजेश विश्वकर्मा, नैना, पूनम, संजय, मोंटी, शिवम सिंह, बाबुल वर्मा, जाह्नवी, विशाल, सभाँजीत वर्मा, महक, राज प्रताप सहित कई अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन पर सचिव सुनील कुमार शुक्ला ने अतिथियों और बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।

 

Leave a Comment