बच्चों ने जाना बिठूर का एतिहासिक महत्व

 

कानपुर। नानाराव पेशवा, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मी बाई का स्वर्णिम इतिहास, महर्षि बाल्मीकि की कर्मभूमि, माता सीता का प्रवास और ब्रम्ह खूंटी जैसे पौराणिक महत्व को समेटे मां गंगा की गोद में बसे बिठूर को जानने के लिए बुधवार को नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज के प्रवक्ता सर्वेश तिवारी ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कानपुर ने युवा पर्यटन क्लब में शामिल हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज, ज्वाला देवी, आर्य कन्या, डी एच डी, डी ए वी, जी आई सी के बच्चों को इस शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। इसके पहले जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने फूलबाग से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. अर्जिता ओझा, सर्वेश तिवारी, रश्मि यादव, नीतू, अर्चना, दिवाकर पटेल, अमन शर्मा टीम के साथ रहे।

Leave a Comment