स्व. ऊषा चंद्रा स्मृति “मानस अंत्याक्षरी प्रतियोगिता” में बच्चों ने बिखेरा प्रतिभा का जादू

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग के विजेताओं को किया गया सम्मानित
  • सीनियर वर्ग में सिद्धि झा और शिवांशी द्विवेदी, जूनियर वर्ग में आरना कुशवाहा और सृष्टि गुप्ता बने विजेता

 

 

कानपुर, 27 सितंबर 2025।

जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विकास नगर, कानपुर में आज स्व. ऊषा चंद्रा स्मृति “मानस अंत्याक्षरी प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर परम पूज्य संत श्री जितेंद्र दास जी महाराज (महंत, पनकी धाम, कानपुर) रहे। निर्णायक मंडल में मा. पंडित श्री रामकृष्ण तिवारी (भागवताचार्य, कानपुर) और मा. श्रीमती ऊषा शुक्ला जी (पूर्व आचार्या एवं मानस मर्मज्ञा) शामिल थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां शारदे की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि ने चौपाई गाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतिभागियों ने श्री रामचरितमानस की सुंदर चौपाइयों का सस्वर और मधुर गान कर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच माहौल को राममय कर दिया।

मुख्य अतिथि संत श्री जितेंद्र दास महाराज ने अपने उद्बोधन में श्री रामचरितमानस की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह ग्रंथ न केवल धार्मिक ज्ञान देता है, बल्कि चरित्र निर्माण और सकारात्मक सोच का भी मार्गदर्शन करता है। निर्णायक मा. श्रीमती ऊषा शुक्ला ने संस्कृति के संरक्षण और रामचरितमानस के श्रवण व वाचन के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यालय की संगीत आचार्या श्रीमती प्रज्ञा शुक्ला के निर्देशन में छात्राओं ने भजन “भज मन राम चरन सुख दाई” की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

विजेता सूची

सीनियर वर्ग:

प्रथम: सिद्धि झा, शिवांशी द्विवेदी

द्वितीय: शशांक सोनकर, अनुराग मिश्रा

तृतीय: नैतिक श्रीवास्तव, शौर्य सिंह

जूनियर वर्ग:

प्रथम: आरना कुशवाहा, सृष्टि गुप्ता

द्वितीय: ऋचा गौतम, आदित्य मिश्रा

तृतीय: मान्या शुक्ला, वंशिका कुमारी

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार और आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन श्री विवेकानंद श्रीवास्तव ने किया, जबकि कार्यक्रम का आभार ज्ञापन प्रभारी श्रीमती रमा अग्निहोत्री ने प्रस्तुत किया।

Leave a Comment