इंटर कॉलेजिएट बास्केटबॉल में छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी बना विजेता

 

 

 

  • बालक और बालिका दोनों वर्गों में मारी बाजी

कानपुर। 17 और 18 अक्टूबर को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा इंटर कॉलेजिएट बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2023–24 का आयोजन विद्यालय परिसर के स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें छत्रपति शाहूजी महाराज प्रथम स्थान पर एवं डीएवी कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर और क्राइस्ट चर्च कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर तो क्राइस्टचर्च दूसरे और पीपीएन कॉलेज तीसरे पायदान पर रही। इस प्रदर्शन के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज के कोच शोभित को कुलपति महोदय ने बहुत सारी शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर नीरज सिंह (डीएसडब्ल्यू) जी द्वारा उद्घाटन किया गया। पुरस्कार वितरण प्रो नीरज कुमार सिंह के द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करके किया गया। क्रीड़ा सचिव डॉ आशीष कटियार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के हेड श्रवण कुमार, निमिषा, मोहित, गोविंद, अश्विनी, राहुल, सौरभ तिवारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगीत एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के साथ हुआ। प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल में UPBA के सेक्रेटरी वीरेंद्र विक्रम सिंह के साथ स्वाति चक्रवर्ती, देवांश, मानस, शुभम, विजय व अन्य रहे। पुरुष वर्ग एवं एकल को मिलाकर कुल 10 महाविद्यालयों से लगभग 110 बच्चों ने भाग लिया तथा महिला वर्ग में 4 कॉलेज से 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

 

Leave a Comment