पहली बार में ही हिट हो गया चेस इन स्कूल, पुनेबरा हाउस ने मारी बाजी

 

डॉ. वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई प्रथम चेस इन स्कूल प्रतियोगिता

कानपुर। कानपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रथम “चेस इन स्कूल” शुक्रवार को समाप्त हो गई। यह प्रतियोगिता कानपुर चेस एसोसिएशन द्वारा व डॉ वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर एच2 ब्लॉक के समन्वय से आयोजित हुई थी जिसमें स्कूल के 192 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के उपरांत ‘पुनेबुरा हाउस’ 66.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा। जबकि ‘वैलेंटा हाउस 65 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। ‘मेरीना हाउस ‘ 65 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। व ‘नेगरीटा हाउस’ 61.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के उपरांत स्कूल की प्रधानाचार्य शर्मिला नंदी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके इस तरह भाग लेने पर उनकी सराहना की। इस अवसर पर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई की प्रधानाचार्य शर्मिला नंदी को कानपुर शहर में प्रथम चेस इन स्कूल प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता रिपोर्ट चीफ आर्बिटर श्रीमती कुसुम शर्मा ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्कूल के चेस कोच आलोक गुप्ता, क्रीडा अध्यापक आर के पांडे, प्रेमा शर्मा और शेफाली जयसवाल मौजूद थे।

प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम 

( कक्षा 4 से 5)
(बालक वर्ग )
1 दक्ष सुराना 5 अंक
2 समर्थ भगवानी 5अंक 
3 अगस्त्य ओमर 4 अंक

(बालिका वर्ग)
1 कलकी सिंह 5 अंक
2 चैतन्या पुरी 4 अंक
3 दर्शिता द्विवेदी 4 अंक
4 शिवांशी 3 अंक

(कक्षा 6 से 8 )
(बालक )
1 चिन्मय पाल 6 अंक
2 दिगांतर गुलाटी 5 अंक
3 अथर्व गुप्ता 5 अंक
4 ईशान वॉल 5 अंक

(बालिका वर्ग)
1 संस्कृति अग्रवाल 4 अंक
2 अनन्या मिश्रा 3 अंक
3 अभीरति बाजपेई 3 अंक
4 अनन्या शुक्ला 3 अंक

(कक्षा 9 से 12 )
बालक वर्ग:-
1 पार्थ बवेजा 4.5 अंक
2 आरव बग्गा 4 अंक
3 ईशान उत्तम 4 अंक 
4 कुमारेश श्री राम 4 अंक

(बालिका वर्ग)
1 अनन्या श्रीवास्तव 5 अंक
2 मनस्वी वर्मा 4 अंक
3 लावण्या अग्रवाल 4 अंक
4 आशमी उमराव 4 अंक

पहली बार शहर में खेली गई चेस इन स्कूल प्रतियोगिता।

 

आल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर का आइडिया है स्कूल इन चेस।

 

स्कूल के बच्चों के लिए लीग कम नॉकआउट बेसिस पर आयोजित की जाती है प्रतियोगिता।

 

प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूलों में चेस को प्रमोट करना है इसका लक्ष्य।

 

पहली बार आयोजन के सफल होने से भविष्य में और अधिक इवेंट शुरू होने की संभावना।

Leave a Comment