यूपी किराना सेवा समिति जूनियर बालिका शतरंज में चैंपियन

 

  • हर मिलाप मिशन दूसरे और आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा

कानपुर, 24 अगस्त। श्री राम पब्लिक स्कूल किदवई नगर में दो दिवसीय जूनियर बालिका शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 15 टीमों की 75 लड़कियों ने हिस्सा लिया। शनिवार को फाइनल दो राउंड के मुकाबले खेले गए। इसमें यूपी किराना सेवा समिति बालिका विद्यालय आठ अंक लेकर विजेता बना। वहीं, 6 अंक लेकर हर मिलाप मिशन दूसरे और इतने ही अंकों के साथ आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। 

प्रतियोगिता के उपरांत मुख्य अतिथि राकेश रस्तोगी ने सभी विजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० प्रतिभा अस्थान ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। प्रतियोगिता की ऑब्जर्वर हेमलता शुक्ला (प्रधानाचार्य सुघर सिंह एकैडमी) ने प्रतियोगिता में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले पांच खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। हर मिलाप मिशन की लड़कियों की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए सराहना की गयी। इस प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर रूपा शुक्ला थी। इस अवसर पर स्कूल की क्रीड़ा अधीक्षका रिंकी शुक्ला व मनीष गौण (क्रीड़ा अध्यापक) भी उपस्थित थे। 

बेस्ट परफॉर्मर

बोर्ड नंबर 1 :- अभिश्री गुप्ता (माउंट लिटराजी स्कूल, उन्नाव)

2nd बोर्ड :-राधिका श्रीवास्तव (श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी)

3rd बोर्ड :- लावन्या गौतम (केआर एजुकेशन सेंटर, सनीगवां)

4th बोर्ड :- अनन्या मिश्रा (इसकोमिया एकेडमी)

5th बोर्ड :- कृतिका श्रीवास्तव ( सेठ एम आर जयपुरिया, रूमा)

Leave a Comment