- कानपुर जेम्स, ब्लू वॉरियर्स, राइजिंग टाइटंस और जेम इलेवन ने जीत दर्ज की
कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को कानपुर जेम्स, ब्लू वॉरियर्स, राइजिंग टाइटंस और जेम इलेवन ने जीत दर्ज की। इन मैचों में कानपुर जेम्स के लिए युवराज सिंह ने तो जेम इलेवन के लिए अर्पित कुशवाहा ने सेंचुरी लगाई और अपनी टीम की जीत के हीरो बने।
कानपुर जेम्स ने मेवरिक्स इलेवन को 61 रन से हराया। कानपुर जेम्स ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 241 रन बनाए। युवराज सिंह ने 74 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 116 रन बनाए। हर्षित ने 43 रन बनाए। जवाब में मेवरिक्स की टीम 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। रितेश गुप्ता ने 52 रन बनाए। विकास अग्निहोत्री, मस्तान मंसूरी और किशन अहमद ने 2-2 विकेट लिए। युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुन गया।
ब्लू वॉरियर्स ने जेबीके फ्रेंड्स इलेवन को 20 रन से मात दी। ब्लू वॉरियर्स ने 25 ओवर्स में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। राहुल तिवारी ने 59 और अरुण कुमार वर्मा ने 34 रन बनाए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स की टीम 9 विकेट पर 166 रन बना सकी। आदित्य ने 50 रन का योगदान।दे सके। धर्मेंद्र यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि राहुल तिवारी और अवनीश ने 2-2 विकेट लिए। धर्मेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में राइजिंग टाइटंस ने 16 टू 60 क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से मात दी। 16 टू 60 क्रिकेट क्लब की टीम पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में मात्र 79 रन पर ऑल आउट हो गई। अनिल गुप्ता ने 21 रन का योगदान दिया। साहिल ने 4 और रजत व हर्षदीप ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में अश्विनी कोहली के अश्विनी कोहली के 32 और अर्जुन कोहली के 14 रन की मदद से राइजिंग टाइटंस ने 11.1 ओवर में 3 विकेट पर 83 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। साहिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथे मैच में जेम इलेवन ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 99 रन से हराया। जेम इलेवन ने 25 ओवर में 5 विकेट में 233 रन बनाए। अर्पित कुशवाहा ने 78 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 136 रन बनाए। निहाल ने भी 31 रन बनाए। जवाब में सक्सेस क्लब 19 ओवर में 134 पर ऑल आउट हो गया।एहतेशाम।ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। अब्दुल रहमान ने 3 और राज सिंह व अकीफ रहमान ने 2-2 विकेट हासिल किए। अर्पित कुशवाहा मन ऑफ द मैच बने।