- एक घंटा खेल के मैदान में की थीम के साथ हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
कानपुर, 29 अगस्त।
डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर “एक घंटा खेल के मैदान में” की थीम के अंतर्गत बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी और विभिन्न खेलों में भाग दिलाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल श्रीमती निर्मला जोसेफ ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया।

बच्चों को दी मेजर ध्यानचंद जी की जानकारी
स्कूल के हेड बॉय कनिष्क तिवारी और हेड गर्ल वर्तिका जायसवाल ने बच्चों को राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व के बारे में बताया और मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से प्रेरणादायक बातें साझा कीं।

प्रतिज्ञा और सांस्कृतिक प्रस्तुति
इस अवसर पर स्कूल कैबिनेट ने सभी को प्रतिदिन एक घंटा शारीरिक व्यायाम करने की प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन कल्चरल हेड्स यासिर फैयाज व अदीबा खान ने किया। पूरे आयोजन में स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।