- शानदार बल्लेबाज़ी से कानपुर इगलेट को 8 विकेट से दी मात
Kanpur 14 April: केडीएमए क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन मुकाबले में कैम्पस आईआईटी ने शुभ यादव की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत कानपुर इगलेट को 8 विकेट से पराजित किया। मैच आईआईटी-जिमखाना मैदान पर खेला गया। शुभ यादव ने मात्र 96 गेंदों में नाबाद 128 रन ठोंके, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
कानपुर इगलेट ने बनाए 199 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर इगलेट की टीम ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन बनाए। अजय प्रकाश यादव ने 70 रन, अनमोल तिवारी ने 50 और तुषार कनौजिया ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली। कैम्पस आईआईटी के गेंदबाज सौरभ शर्मा ने 36 रन देकर 4 विकेट और विवेक कुमार ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके।
शुभ की सेंचुरी से आसान रहा लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए कैम्पस आईआईटी की शुरुआत मजबूत रही। अर्नव कुलकर्णी ने 43 रनों की सधी हुई पारी खेली जबकि शुभ यादव अंत तक डटे रहे और नाबाद 128 रन बनाकर टीम को 29 ओवर में ही जीत दिला दी। विनय कुमार गुप्ता को 2 विकेट मिले, लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
संक्षिप्त स्कोर
कानपुर इगलेट: 199/9 (37 ओवर)
अजय यादव 70, अनमोल तिवारी 50, तुषार कनौजिया 36
सौरभ शर्मा 4/36, विवेक कुमार 2/33
कैम्पस आईआईटी: 200/2 (29 ओवर)
शुभ यादव 128* (96 बॉल, 13 चौके, 3 छक्के), अर्नव कुलकर्णी 43
विनय गुप्ता 2/25
परिणाम: कैम्पस आईआईटी ने मैच 8 विकेट से जीता।