कैंप खत्म, खिलाड़ियों का हुआ फाइनल चयन, अब प्रतियोगिता की बारी

 

  • जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट कैंप का समापन, 12 टीमों का हुआ गठन, लाटरी द्वारा टीमों का नाम होगा घोषित, 15 मई से शुरू होगी प्रतियोगिता

कानपुर, 12 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीप लाक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 12वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट लीग के चयन के लिए आयोजित क्रिकेट कैंप का शनिवार को समापन हो गया। कैंप के दौरान 15 मई से खेले जाने वाले मैचों के लिए कोच विकास यादव व दिनेश कुमार ने 12 टीमों में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया। अब उद्घाटन समारोह में लाटरी द्वारा टीमों का नाम घोषित किया जाएगा।

कैंप के समापन के अवसर पर सीएलई के चेयरमैन व जेएनटी संस्था के निदेशक अशाद कमाल इराकी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद सभी 192 खिलाड़ियों, उनके माता पिता व संस्था के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर केसीए अध्यन एस एन सिंह, संजय तिवारी, अहमद अली खान तालिब, बीपी गुप्ता, अभिषेक तिवारी, अमित मिश्रा, संजय शुक्ला सहित किदवई नगर के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment