कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए लीग के अंतर्गत चित्रा मैदान पर खेले गए सी डिवीजन के मैच में बीवीएस एकादमी ने वंश तिवारी (नाबाद 34 रन एवं 2 विकेट) के खेल से नवाबगंज एथलेटिक्स को 5 विकेट से पराजित कर 5 अंक प्राप्त किए। नवाबगंज एथलेटिक्स की टीम ने 25.3 ओवर में 91 रन पर आलआउट हो गई थी। उसके लिए अंकज शर्मा ने 27 और मुकुंद त्रिपाठी ने 15 रन बनाए। प्रियांशु गुप्ता ने 3 और वंश तिवारी ने 2 विकेट झटके। जवाब में बीवीएस एकादमी ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 92 रन बनाकर जीत दर्ज की। रामशरन तिवारी ने 21 और वंश तिवारी ने नाबाद 34 रन बनाए। विशाल सिंह ने 3 विकेट लिए।