- अंडर-15 से अंडर-07 तक 10 श्रेणियों में मुकाबले, बाल खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
कानपुर, 24 दिसंबर।
Brilliant Minds Chess Nexus (BMCN) की ओर से आयोजित शतरंज टूर्नामेंट में 180 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता कुल 10 श्रेणियों—Under 15, 13, 11, 09, 07 (Open) एवं Under 15, 13, 11, 09, 07 (Girls) में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघव नारायण तिवारी ने विजेता बच्चों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। यह जानकारी BMCN के Academy Director & Manager प्रशांत पांडेय और अभय त्रिपाठी ने दी।

आयोजन और निर्णायक मंडल
प्रतियोगिता के दौरान बलगोविंद अवस्थी (Arbiter), अरुण प्रताप सिंह (Arbiter) और मोनू (Arbiter) की मौजूदगी में सभी मुकाबले निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न हुए।
BMCN श्रेणी के परिणाम (प्रमुख)
▪️BMCN Boys
सरांश कौशल
संकल्प तिवारी
वंश माहेश्वरी
▪️BMCN Girls
यश्वी माहेश्वरी
अभिज्ञा तिवारी
एलिस गोस्वामी
अन्य पदक विजेता
BMCN Boys: आराध्य, आयान, अर्श कुशवाहा, आयुष पाल, शौर्य अवस्थी
BMCN Girls: अविका, अनिका, उदिते अरोड़ा, सान्वी गुप्ता
अंडर-15 वर्ग: कड़ा मुकाबला
- Under 15 Open
अथर्व सोनवानी
कृष्णा ठाकुर
अभिनव स्वरूप
आद्यांश सिंह
कुणाल सिंह भदौरिया
- Under 15 Girls
अंकिता त्रिवेदी
आध्या मिश्रा
अदित नायर
स्वस्तिका कुमारी
पार अग्रवाल
▪️अंडर-07 एवं अंडर-09 वर्ग के परिणाम
- Under 09 Open
अधिरै राठौर
मोहम्मद जैदान
अभिषेक राज चौधरी
पारस मौर्य
पियूष पटेल
- Under 09 Girls
मायरा गुप्ता
हृदिया सिंह
आद्या प्रणामी
अभिया तिवारी
शांभवी मिश्रा
- Under 07 Open
उत्कृष्ठ मिश्रा
अन्वय कटियार
विहान साईं
पारस अग्रवाल
अयान शर्मा
- Under 07 Girls
दृशा अग्रवाल
एलिस गोस्वामी
अविका शर्मा
अक्षिता तिवारी
श्री बापई
▪️अंडर-11 एवं अंडर-13 वर्ग: उभरती प्रतिभाएं
- Under 11 Open
आद्विक माहेश्वरी
मौलिक गुप्ता
माधव पांडेय
दक्ष सुराना
शिवांश राठौर
- Under 11 Girls
वी. कनिषा
सान्वी ओमर
फैगा परवेज
कौशिकी अग्रवाल
वंशिका प्रजापति
- Under 13 Open
ओजस सिन्हा
शौर्य अवस्थी
दिव्य राजपूत
आदित्य यादव
राघव दुबे
- Under 13 Girls
एंजेलिना गोस्वामी
आकृति गुप्ता
अनन्या अवस्थी
काश्वी गुप्ता
गुन्निका दास