दुर्घटना में दोनों पैर गंवा चुके मो. उमर ने दिल्ली में 3 गोल्ड जीतकर बढ़ाया कानपुर का मान

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • 46वीं यूपी स्टेट राइफल शूटिंग के पैरा इवेंट में 10 मीटर और 50 मीटर के इवेंट्स में जीता सोना, 15 वर्षीय गिरधारी भी रजत जीतने में रहे कामयाब

कानपुर। अर्मापुर स्टेट में रहने वाले मो. उमर ने 18 से 26 जुलाई तक दिल्ली के करणी सिंह रेंज में चली 46वीं यूपी स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में विभिन्न कैटेगरी के तहत तीन गोल्ड मेडल जीतकर कानपुर का नाम रोशन कर दिया। उमर ने 10 मीटर एयर राइफल पैरा शूटिंग, 50 मीटर .22 राइफल पैरा थ्री पोजीशन और 50 मीटर .22 राइफल पैरा प्रोन पोजीशन कैटेगरी में यह तीनों गोल्ड मेडल अर्जित किए। उमर के अलावा कानपुर के पैरा शूटर और 15 वर्षीय गिरधारी ने भी एयर राइफल की पैरा कैटेगरी में रजत पदक जीतकर कानपुर का मान बढ़ाया।

दिव्यांगता को नहीं बनने दिया राह का रोड़ा
10 मीटर एयर राइफल पैरा शूटिंग में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके उमर एक रक्षा निर्माणी में काम करते थे। एक दर्दनाक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों पैर गंवा दिए और व्हीलचेयर ही उनके आवागमन का साधन बन गया। हालांकि, उन्होंने दिव्यांगता को अपनी राह का रोड़ा नहीं बनने दिया। द परफेक्ट क्लब शूटिंग एकेडमी में उन्होंने अभ्यास शुरू किया और पदकों की झड़ी लगा दी।

Leave a Comment