पहली बार प्रतिभाग करते ही चार पदक किए नाम
कानपुर, 29 सितम्बर 2025।
69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन, कानपुर के छात्र-छात्राओं ने पहली बार प्रतिभाग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
पदक विजेता छात्र-छात्राएं
निष्ठा – कांस्य पदक (+70 किलोभार वर्ग)
आयुष – कांस्य पदक (-81 किलोभार वर्ग)
प्रांशुल – रजत पदक (-90 किलोभार वर्ग)
कार्तिक – कांस्य पदक (-50 किलोभार वर्ग)
विद्यालय परिवार को गर्व
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ब्रजमोहन सिंह, प्रबंधक श्री आदित्य शंकर बाजपेई, टीम मैनेजर श्री आशीष शुक्ला और टीम कोच श्री शिवसेवक शर्मा ने पदक विजेताओं को बधाई दी। साथ ही, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा दी।