- अधिकांश वर्गों में बीएनएसडी बना विजेता, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ने भी लहराया परचम
कानपुर, 14 सितम्बर।
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, कानपुर नगर में 69वीं जनपदीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपदीय क्रीड़ा सचिव श्री एन.पी. सिंह गौर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर किया। आयोजन सचिव श्री आशीष शुक्ला एवं सह सचिव श्री सत्य प्रकाश तिवारी का भी सम्मान किया गया। वहीं, उप प्रधानाचार्या श्रीमती मंजूबाला श्रीवास्तव ने जिला कुराश सचिव सुश्री शगुन का स्वागत बैच पहनाकर किया।
प्रतियोगिता के नतीजे
- अंडर-14 (बालक वर्ग) : बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता
- अंडर-17 (बालक वर्ग) : बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता
- अंडर-19 (बालक वर्ग) : बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता
- अंडर-14 (बालिका वर्ग) : गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, लाटूश रोड विजेता
- अंडर-14 एवं अंडर-17 (बालिका वर्ग) : बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता
खेल प्रेमियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में श्री शिव सेवक, श्री संदीप वर्मा और सुश्री कल्पना अग्निहोत्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी ने विजेता टीमों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।