- 69वीं जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर, 23 सितंबर।
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित 69वीं जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलीय क्रीड़ा सचिव श्री अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत बैज लगाकर किया। आयोजक सचिव श्री आशीष शुक्ला ने सह सचिव श्री सत्य प्रकाश तिवारी का बैज लगाकर अभिनंदन किया।
प्रतियोगिता परिणाम
🔹 अंडर-14 (बालक वर्ग)
विजेता : बीएनएसडी शिक्षा निकेतन
उपविजेता : आर.के. मिशन
🔹 अंडर-14 (बालिका वर्ग)
विजेता : बीएनएसडी शिक्षा निकेतन
उपविजेता : कानपुर विद्या मंदिर
🔹 अंडर-17 (बालक वर्ग)
विजेता : बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज
उपविजेता : बीएनएसडी शिक्षा निकेतन
🔹 अंडर-17 (बालिका वर्ग)
विजेता : बीएनएसडी शिक्षा निकेतन
उपविजेता : कानपुर विद्या मंदिर
🔹 अंडर-19 (बालक वर्ग)
विजेता : बीएनएसडी इंटर कॉलेज
उपविजेता : जीएनके इंटर कॉलेज
🔹 अंडर-19 (बालिका वर्ग)
विजेता : कुमारी उद्यान
उपविजेता : कानपुर विद्या मंदिर
मुख्य अतिथि एवं गणमान्य उपस्थिति
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से श्री शिव सेवक शर्मा, श्री अमित तिवारी, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री ज्ञानेंद्र सिंह, श्री दयाशंकर, श्री विक्रम जयसवाल, श्री वासुदेव त्रिपाठी, वरुण प्रताप, सुश्री कल्पना, श्रीमती नीता त्रिपाठी, श्रीमती निकिता एवं सुश्री फरहीन उपस्थित रहीं।