ब्लू वारियर्स, क्रेजी रेंजर्स, बीसीए एवं नाइट स्कॉचर्स विजयी

 

 

 

  • संडे लीग-8 में रोमांचक मुकाबले, मनिंदर सिंह व गुरविंदर सिंह रहे आकर्षण

कानपुर, 11 जनवरी।

Kanpur Cricket Association द्वारा आयोजित संडे लीग-8 के अंतर्गत रविवार को खेले गए चार मुकाबलों में ब्लू वारियर्स, केजी रेंजर्स, बीसीए लीजेंड्स एवं नाइट स्कॉचर्स ने शानदार जीत दर्ज की।

ब्लू वारियर्स 8 विकेट से जीता

मेटाडोर फोम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 215 रन बनाए। दिव्यांशु ने 75 तथा शान्तनु ने 41 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मनिंदर सिंह व त्रिभुवन दीक्षित ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में ब्लू वारियर्स ने 20.4 ओवर में 2 विकेट पर 216 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच: मनिंदर सिंह

क्रेजी रेंजर्स ने पटेल प्रॉपर्टीज को दी मात 

पटेल प्रॉपर्टीज ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए।

क्रेजी रेंजर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 25.2 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। रवि सोनकर ने 44 रन की नाबाद पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच: रवि सोनकर 

बीसीए लीजेंड्स 68 रन से विजयी

बीसीएलीजेंड्स बनाम कलावती सुपरकिंग्स (मैदान: राहुल मैदान) के मैच में बीसीए लीजेंड्स ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बनाए। लविश श्रीवास्तव ने शानदार 90 रन की नाबाद पारी खेली।

कलावती सुपरकिंग्स की टीम 22.5 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। गुरविंदर सिंह ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके।

मैन ऑफ द मैच: गुरविंदर सिंह 

नाइट स्कॉचर्स 3 विकेट से विजयी

नाइटस्कॉचर्स बनाम डैम चार्जर्स (मैदान: एचएएल) मुकाबले में डैम चार्जर्स 27.3 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई।

नाइट स्कॉचर्स ने लक्ष्य को 25.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अखिलेश (43) और अभय सिंह (41 नाबाद) ने अहम भूमिका निभाई।

मैन ऑफ द मैच: रोहन सक्सेना

Leave a Comment