- कानपुर क्रिकेट लीग (संडे लीग-8) में खेले गए तीन मुकाबलों में रोमांचक परिणाम
कानपुर, 21 दिसम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग (संडे लीग-8) के अंतर्गत रविवार को खेले गए तीन मुकाबलों में ब्लू वारियर्स, केजी रेंजर्स एवं मेटाडोर फोम एकादश ने अपने-अपने मैच जीतकर अंक तालिका में बढ़त बनाई।
मैदान : कानपुर साउथ
पटेल प्रॉपर्टीज की टीम 28.5 ओवरों में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। गो. जावेद ने 122 रनों की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में राग सिंह ने 34 रन देकर 4 विकेट तथा ज्ञानेन्द्र ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में ब्लू वारियर्स ने 25.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया। इन्द्रभूषण साहू ने 84 रन, मनिन्दर सिंह ने 37, त्रिभुवन दीक्षित ने 28 तथा मोहित सिंह ने 25 रन नाबाद बनाए। इस मुकाबले में इन्द्रभूषण साहू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैदान : सप्रू
कलावती सुपरकिंग्स की टीम 25.3 ओवरों में 106 रन पर सिमट गई। गुरमीत सिंह ने 31 और मनोज अवस्थी ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में राजा निगम ने 17 रन देकर 3 विकेट और नीरज ने 27 रन देकर 3 विकेट झटके। क्रेजी रेंजर्स ने 21.5 ओवरों में 7 विकेट पर 107 रन बनाकर मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। नसीरुद्दीन ने 21 और आयुष पाठक ने 17 रन बनाए। नीरज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैदान : पीएसी
मेटाडोर फोम एकादश ने 28 ओवरों में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। शान्तनु सिंह ने नाबाद 122 रनों की शानदार पारी खेली। प्रशान्त सेठ ने 30 और मिशन गुप्ता ने 25 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट स्कॉर्चर्स की टीम 28 ओवरों में 9 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में राहुल राठौर, दिव्यांशु त्रिवेदी, अविरल रावत और मिशन गुप्ता ने अहम विकेट लिए। मेटाडोर फोम एकादश ने यह मुकाबला 30 रनों से जीत लिया। शान्तनु सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।