अनूप की गेंदबाजी से ब्लू वारियर ने मेवरिक्स को दी मात

 

  • कानपुर प्रीमियर लीग में जेम इलेवन और राइजिंग टाइटंस ने भी जीत हासिल की

कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को ब्लू वारियर ने अनूप दीक्षित की गेंदबाजी की मदद से मेवरिक्स इलेवन को 5 विकेट से हरा दिया। मेवरिक्स इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके।लिए मैडी ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। वहीं अनूप दीक्षित ने 27 पर 3 और अविनाश पात्रो ने 10 पर 2 विकेट झटके। इसके जवाब में ब्लू वारियर ने मात्र 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए और मैच अपने नाम किया। अनमोल ने 38 और आकाश ने 22 रन बाए, जबकि सैयद मोहम्मद ने 2 विकेट चटकाए।

एक अन्य मैच में जेम इलेवन ने अपोलो क्रिकेट क्लब को 234 रन से हरा दिया। जेम इलेवन ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 334 रन बनाए। सैयद अनवर ने मात्र 55 गेंद पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए, जबकि साहिल ने 87 और रिजवान अंसारी ने 61 रनों का योगदान दिया। लइक ने 2 विकेट लिए। जवाब में अपोलो की टीम 22.2 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई। जेम इलेवन की ओर से अकीफ रहमान ने 23 रन पर 6 विकेट झटके जबकि अर्पित कुशवाहा ने 17 पर 4 विकेट चटकाए।

तीसरे मैच में राइजिंग टाइटंस ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 35 रन से हराया। राइजिंग टाइटंस ने संजय यादव के 53 रनों की मदद से 28.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। सक्सेस के लिए अरुण तिवारी ने 5 और धीरेंद्र बाजपेई ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में सक्सेस की पूरी टीम 22.3 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। रशीद खान ने 59 और मनोज अवस्थी ने 38 रन बनाए। हर्षदीप सिंह ने 18 पर 3 विकेट चटकाए।

 

Leave a Comment