अंकुर के 120 पर भरी पड़े राहुल के 125

 

  • कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में ब्लू वॉरियर्स ने मेवरिक्स को 7 विकेट से हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग के तहत खेले गए लीग मुकाबले में ब्लू वारियर ने मेवरिक्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से एक एक सेंचुरी लगी, लेकिन मेवरिक्स के अंकुर के 120 रनों की पारी पर ब्लू वॉरियर्स के राहुल की 125 रनों की पारी भारी पड़ गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवरिक्स इलेवन ने अंकुर के शतक की मदद से 30 ओवर में 9 विकेट पर 222 रन बनाए। अंकुर ने 95 गेंदों की पारी में 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। ब्लू वॉरियर्स के लिए नवनीत सिंह ने 49 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, अमित कुमार ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में ब्लू वॉरियर्स ने राहुल तिवारी के शतक की बदौलत 22.3 ओवर्स में 3 विकेट पर 225 रन बनाकर विजई हुई। राहुल तिवारी ने मात्र 64 गेंद में 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। अनमोल ने 54 रन का योगदान दिया। इकबाल ने 39 पर 2 विकेट लिए। राहुल तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

16 टू 60 की जीत में चमके अनिल

वहीं एक अन्य मैच में 16 टू 60 टीम ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 43 रन से हरा दिया। 16 टू 60 टीम ने पहले खेलते हुए 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। फराज अहमद ने 45 और धीरेंद्र शर्मा ने 37 रन बनाए। तंजील अहमद ने 19 पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में सक्सेस क्लब की टीम 22.5 ओवर में 129 पर ऑल आउट हो गई। शादाब अख्तर ने 31 रन का योगदान दिया। अनिल गुप्ता ने 24 पर 4 और विजय सिंह ने 13 पर 3 विकेट हासिल किए। अनिल गुप्ता मैन ऑफ द मैच रहे।

एक अन्य मैच में राइजिंग टाइटंस ने रोमांचक मैच में जेबीके फ्रेंड्स को 11 रन से हराया। राइजिंग टाइटंस ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 242 रन बनाए। अवनीत सिंह ने 70 रन का योगदान दिया। संजय यादव और रजत वर्मा ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स की टीम आदित्य शर्मा (82) और शिवम (53) की पारियों के बावजूद 24.3 ओवर में 231 पर ऑल आउट हो गई। संजय यादव ने 3 विकेट हासिल किए। जेबीके फ्रेंड्स के आदित्य शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment