- सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में दो एकतरफा मुकाबले
कानपुर, 29 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी और आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीतकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी की 9 विकेट से जीत
कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में एच.एस. क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवरों में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सजल ने 34 रन तथा आकर्ष तिवारी ने 16 रन बनाए। ब्लू स्टार की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए नयन सिंह ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि नैतिक निषाद ने 15 रन पर 2 विकेट और शौर्य सचान ने 32 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 22.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से रूद्र रावत ने नाबाद 52 रन और अनुकल्प सैनी ने नाबाद 37 रन की शानदार पारियां खेलीं। एच.एस. एकेडमी की ओर से शिवांश ने 19 रन पर 1 विकेट लिया।
आरवीएस क्रिकेट एकेडमी की 10 विकेट से धमाकेदार जीत
दूसरा मुकाबला सप्रू मैदान पर खेला गया, जहां डीसीए क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.1 ओवरों में 129 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में उदित श्रीवास्तव (39 रन) और विराट महेश्वरी (32 रन) ने संघर्ष किया। आरवीएस की ओर से गेंदबाजी में देवेश कार्तिक ने 27 रन देकर 3 विकेट तथा विराज पाल ने 32 रन पर 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने बिना कोई विकेट गंवाए 16.2 ओवरों में 130 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। फैजान ने नाबाद 65 रन और कृष्णा यादव ने नाबाद 50 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं।
संक्षिप्त स्कोर
मैदान: कानपुर साउथ-बी
एच.एस. क्रिकेट एकेडमी: 116 ऑलआउट (33.4 ओवर)
ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी: 117/1 (22.3 ओवर)
परिणाम: ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी 9 विकेट से विजयी
प्लेयर ऑफ द मैच: नयन सिंह
मैदान: सप्रू
डीसीए क्रिकेट एकेडमी: 129 ऑलआउट (29.1 ओवर)
आरवीएस क्रिकेट एकेडमी: 130/0 (16.2 ओवर)
परिणाम: आरवीएस क्रिकेट एकेडमी 10 विकेट से विजयी
प्लेयर ऑफ द मैच: विराज पाल