- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लीग में दो मुकाबलों का रोमांचक समापन,
कानपुर 23 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए दो मुकाबलों में ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी और फ्रेन्डस क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीतकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
आरपीसीए मैदान पर यशराज क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवरों में 102 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। संदीप पाल ने 31 रन तथा आयुष कुमार ने 14 रन का योगदान दिया। ब्लू स्टार की ओर से गेंदबाजी में नैतिक निषाद ने 14 रन देकर 3 विकेट, नयन सिंह ने 2 विकेट और अनुकल्प सैनी ने 2 विकेट झटके। जवाब में ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। अनुकल्प सैनी ने नाबाद 52 रन तथा रूद्र रावत ने नाबाद 41 रन की बेहतरीन पारी खेली।
गुरु गोविन्द सिंह मैदान फ्रेन्डस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 9 विकेट खोकर 201 रन बनाए। अमरेन्द्र ने शानदार 86 रन और आर्यन निषाद ने 38 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में शाश्वत सिंह और तेजस ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु गोविन्द क्रिकेट एकेडमी की टीम 33.4 ओवरों में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहित यादव ने 80 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। फ्रेन्डस एकेडमी की ओर से आर्यन पाल ने 3 विकेट, प्रफुल्ल कश्यप और अस्तर अब्बास ने 2-2 विकेट लिए। फ्रेन्डस क्रिकेट एकेडमी ने यह मुकाबला 30 रनों से अपने नाम किया।