खालिद की बल्लेबाजी की मदद से ब्लीड ब्लू की बड़ी जीत

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग में रविवार को शम्सी स्मेशर्स, शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी सुपर किंग्स ने भी जीत हासिल की

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग में रविवार को सीजन – 11 के राउंड – 2 के तहत मुकाबले खेले गए। इसमें ब्लीड ब्लू किंतराम ने खालिद की दमदार बल्लेबाजी की मदद से शम्सी सुपर ब्लास्टर को 61 रनों से हरा दिया। क्राइस्ट चर्च इण्टर ग्राउंड में खेले गए मैच में ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 238 रन बनाये। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 177 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच खालिद सैयद को मिला जिन्होंने 79 रन बनाये।

दूसरा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी स्मेशर्स के बीच मदर टेरेसा स्कूल में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी रेंजर्स 24.1 ओवर में ऑल आउट होकर 143 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्मेशर्स ने 23.1 ओवर में 145 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मैराज को मिला जिन्होंने 55 रन बनाए व 3 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी पैराडाइस ने 24 ओवर में ऑल आउट होकर 172 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में 173 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच नासिर इकबाल को मिला, जिन्होंने 51 रन बनाए व 3 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी ब्रदर्स के बीच दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर किंग्स ने 23.1 ओवर में 173 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच एहतेशाम अहमद को मिला जिन्होंने 95 रन बनाए।

Leave a Comment