समन्वय के ‘समंदर’ में समा गया ब्लैक जैक्वार

 

केएसपीएल में कानपुर पैंथर्स ने दर्ज की 89 रनों से बड़ी जीत

कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन 6 (नाइट मैच) में गुरुवार रात कानपुर पैंथर्स ने ब्लैक जैक्वार को 89 रन से हरा दिया। कानपुर पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए। उसके लिए समन्वय दीक्षित ने 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में 8 चौके व 4 छक्के शामिल रहे। वहीं गोविंद यादव ने भी 18 गेंदों में 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 43 रन का योगदान दिया। दीपक ने 3 और रिषभ व आशीष ने 2-2 विकेट झटके। इसके जवाब में ब्लैक जैक्वार की टीम 15 ओवर में 98 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए आशीष ने 24 और यश चोपड़ा ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं बल्लेबाजी में दम दिखाने के बाद समन्वय दीक्षित ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरते हुए 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। अंकुर और अर्जुन ने भी 2-2 विकेट झटके।

7 विकेट से जीता क्रेजी क्रिकेट क्लब
एक अन्य मैच में क्रेजी क्रिकेट क्लब ने फैंटास्टिक इलेवन को 7 विकेट से मात दी। फैंटास्टिक इलेवन ने मो. सैफ एहसान (नाबाद 148) की सेंचुरी और मुनार यादव (34) के खेल से 20 ओवर में 3 विकेट पर 224 रन बनाए। इसके जवाब में क्रेजी क्लब ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। सौरभ सिंह ने 67, अंकुर पांडे ने 65, आयुष ने नाबाद 47 और यश अरोड़ा ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया।

 

Leave a Comment