जन्म दिन को बनाया खास, किसी ने किया ब्लड डोनेट तो कहीं हुआ पौधरोपण

  • एआईसीएफ अध्यक्ष और केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर के जन्मदिन पर एक नेक काम-संजय कपूर के नाम अभियान के तहत शहर में हुए तमाम जनसेवा के कार्यक्रम

कानपुर। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर के जन्मदिन के अवसर पर पूरे शहर में विभिन्न समाजसेवा से संबंधित कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन हुआ। ‘एक नेक काम-संजय कपूर के नाम’ अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैंप के साथ ही वृक्षारोपण और सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया।

केसीए चेयरमैन की अपील पर शुरू किए गए अभियान के तहत केडीएमए वर्ल्ड स्कूल केशवपुरम में ब्लड कनेक्ट के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जो दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चला। इसमें लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने समाज सेवा के रूप में ब्लड डोनेट किया। इसी तरह पूरे शहर में वृक्षारोपण के तहत 200 से ज्यादा पेड़ पौधे रोपित किए गए। 30 खिलाड़ियों ने एकल शतरंज प्रतिस्पर्द्धा में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विनय आनंद, एके रायजादा, दिलीप श्रीवास्तवु, कार्तिक उपाध्याय, केडीएमए वर्ल्ड की प्रधानाचार्या सुप्रिया राजा, नितिन श्रीवास्तव, दिनेश कटियार एवं ब्लड कनेक्ट की तरफ से मनू श्रीवास्तव, गौरिका माथुर एवं तुषार बशाक, भारतीय दिव्यांग एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment