अविनाश के आलराउंड प्रदर्शन से वाईएमसीए और देवांश की बल्लेबाजी व साहिल की गेंदबाजी से बैचलर्स ने दर्ज की बड़ी जीत
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। चित्रा मैदान पर जहां वाईएमसीए ने चित्रा क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से मात दी तो वहीं राम लखन भट्ट मैदान पर बैचलर्स क्लब ने रोमांचक अंदाज में जेडी क्लब को 2 विकेट से हरा दिया।
चित्रा मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चित्रा क्रिकेट एकेडमी की टीम 15.5 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई। वाईएमसीए के प्रतीक त्रिपाठी ने महज 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अविनाश यादव ने भी एक विकेट लिया। वहीं मुकेश मिश्रा ने सर्वाधिक 22 एवं वीर सिंह ने 16 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में वाईएमसीए ने मात्र 7.1 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अविनाश यादव ने नाबाद 39 और मंजीत राजपूत ने 15 रन बनाए।
राम लखन भट्ट मैदान पर जेडी क्लब ने 37.4 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। उसके लिए अमन ने 85 रन की पारी खेली, वहीं साहिल श्रीवास्तव ने 4 और स्वीटी चौहान ने 2 विकेट झटके। जवाब में बैचलर्स क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन बनाकर जीत दर्ज की। देवांश तिवारी ने नाबाद 95 रन बनाए, जबकि मो. इनामुल हक और दीपक कुमार ने 21-21 रनों का योगदान दिया। जहीरुद्दीन और लकी सिंह ने 3-3 विकेट लिए।